37 करोड़ 70 लाख का घोटाला और 17 साल की सुनवाई. लालू प्रसाद दोषी करार दिए गए. जेल भेज दिया गया. सजा का ऐलान 3 अक्टूबर को होगा. जेल तय है और सियासी करियर दांव पर है, लेकिन बड़ा सवाल ये कि क्या लालू को सजा से सियासत में नई शुरुआत होगी.