इमरान खान बार बार सिर्फ भारत के खिलाफ जहर उगलने और कश्मीर का राग अलापने तक ही महदूद रहे और हालात ऐसे आ गये कि चार साल बाद उनको पाकिस्तान के इस्लामाबाद में परेड ग्राउंड में अपने समर्थकों को लाखों की तादाद में आने को कहना पडा क्योंकि वो जान और समझ चुके हैं कि अब कुरसी पर ज्यादा दिन तक टिके रहना मुश्किल होगा. पाकिस्तान और खुद इमरान को कई मुश्किलात ने घेर लिया है. कई चुनौतियों से पाकिस्तान दो चार हो रहा है.