कोरोना के खिलाफ लॉकडाउन का आज छठा दिन है. केंद्र से लेकर राज्य सरकारों ने हालात पर नजरें गड़ा रखी है. चीन से चला वायरस दुनिया के 183 देशों तक पहुंच चुका है और करीब 34 हजार लोगों की जिंदगी लील गया है. तमाम उपाय किए जा रहे हैं लेकिन आंकड़ों की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही. देश में लॉकडाउन के बीच सरकार एक्शन में है. लोगों के घरों से बाहर निकलने पर नजरें टिकी हैं. लेकिन आंकड़ों पर लगाम नहीं लग रहा. कोरोना के खिलाफ जंग में डॉक्टर और दूसरे स्वास्थ्यकर्मियों की भूमिका काफी बड़ी है. दिल्ली सरकार ने कई ड़ॉक्टरों और नर्सों को लेकर फैसले लिए हैं. दिल्ली में सभी डॉक्टर दो शिफ्ट में काम करेंगे. उन्हें 14 दिन लगातार काम के बाद 14 दिन का ब्रेक दिया जाएगा. साथ ही एलएनजेपी और जीबी पंत अस्पताल के ड़ॉक्टरों को रहने के लिए पांच सितारा होटल में 100 कमरों का इंतजाम किया गया है. हल्ला बोल के इस विशेष प्रकरण में देखें खुद को खतरे में डाल कोरोना मरीजों का कैसे इलाज कर रहीं नर्स.