scorecardresearch
 
Advertisement

हल्ला बोल: Jammu Airbase पर हमले में Pakistan का हाथ, शुरुआती जांच में खुलासा

हल्ला बोल: Jammu Airbase पर हमले में Pakistan का हाथ, शुरुआती जांच में खुलासा

पाकिस्तान को फिर से चाहिए एक तगड़ा इलाज. ये बातें हम इसलिए कर रहे हैं क्योंकि जम्मू के एयरफोर्स स्टेशन के भीतर दोहरे धमाके में पाकिस्तान का हाथ सामने आ रहा है. सूत्र बता रहे हैं कि चीन से ड्रोन खरीदकर पाकिस्तान के आतंकी संगठनों ने धमाकों को अंजाम दिया है. हालांकि ब्लास्ट में किसी की मौत नहीं हुई है लेकिन साजिश बड़ी है. फिलहाल दो संदिग्धों को पकड़ा गया है जिनमे पूछताछ की जा रही है लेकिन सवाल ये भी है कि देश के बेहद संवेदनशील सैन्य ठिकाने के भीतर ड्रोन कैसे पहुंचा और धमाका कैसे हो गया .देखें वीडियो.

Two blasts carried out at the Jammu Kashmir airbase. According to the latest investigation terrorist organizations of Pakistan have carried out the blasts. At present, two suspects have been apprehended, who are being interrogated. But between this arises that how the drone reached inside the country's very sensitive military base. Watch video.

Advertisement
Advertisement