हम बचपन से मस्जिदों से अजान की आवाज सुनते आए हैं लेकिन लाउडस्पीकर से अजान की अवाज पर अब सियासी जोर आजमाइश होने लगी है. महाराष्ट्र से शुरु हुआ अजान पर विवाद अब कर्नाटक के सरहद में दाखिल हो चुका है. वहां DGP ने सभी धार्मिक संस्थानों को नोटिस भेजा है कि निर्धारित स्तर के भीतर ही आवाज रखने का आदेश दिया है. बीजेपी की दलील है कि ध्वनि प्रदूषण के नियमों को मानना जरुरी है तो मुस्लिम धर्मगुरुओं का तर्क है कि इसे सभी धर्मों के लिए लागू करना चाहिए. इसीपर देखें आज की बहस हल्ला बोल.
Thought of restricting the use of loudspeakers during azaan at mosques intensifying the politics in Maharashtra and Karnataka. Watch this episode of Halla Bol to know more.