गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के खासमखास रहे डी जी वंजारा ने अब उन्हीं के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. वंजारा ने पुलिस सेवा से इस्तीफा देने के लिए जेल से जो 10 पन्नों की चिट्ठी लिखी, उसमें कहा कि मोदी उनके लिए भगवान थे, लेकिन मोदी ने उन्हें जेल में छोड़ दिया. इस हमले के बावजूद मोदी अब तक खामोश हैं.