पहले क्रिकेटर का आया नाम, फिर टीम के मालिक का नाम खराब हुआ. और आखिर में क्रिकेट के बिगबॉस और टीम पर ही कई सवाल खड़े हो गए. आईपीएल और आईपीएल के साथ भारत में क्रिकेट पर कलंक का धब्बा लगातार गहरा होता जा रहा है. आखिर क्रिकेट के कलंक कब तक अपने-अपने सिंहासन से चिपके रहेंगे.