कश्मीर में जबरन धर्मांतरण का मुद्दा सामने आया. जिसके खिलाफ सिख समुदाय ने भारी विरोध प्रदर्शन किया. अब उत्तर प्रदेश चुनावों से पहले गोरखपुर के बीजेपी सांसद रविकिशन ने धर्मांतरण को धार्मिक आतंकवाद और देश विरोधी ठहराते हुए इसे लोकसभा में उठाने का एलान किया है. रविकिशन ने कहा कि सिर्फ यूपी और कश्मीर नही बल्कि कई राज्यों में धर्मांतरण का खेल चल रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि धर्मांतरण के लिए करोडो का फंड मुहैया कराया जा रहा है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या चुनावों से पहले जानबुझकर धर्मांतरण के मुद्दे को दिया जा रहा है हवा. देखें वीडियो.
The issue of forced conversion came to the fore in Kashmir. Now Gorakhpur MP Ravi Kishan termed conversion as religious terrorism and anti-national activity. Also, he said that crores of funds are being provided for conversion and he is going to raise this issue in Loksabha. In such a situation, the question arises whether the issue of conversion is being deliberately given air before the elections. Watch video.