तीन मुद्दों को लेकर सरकार की परेशानी बढ़ती जा रही है. पहला मामला है कोयला घोटाले पर जांच रिपोर्ट में सरकारी बदलाव और छेड़छाड़ करने का, दूसरा मामला है लद्दाख में चीनी सेना की घुसपैठ का और तीसरा मामला है संसद के ठप होने का. इन तीनों मुद्दों पर सरकार बैकफुट पर है और विपक्ष हावी होता जा रहा है. कोलगेट रिपोर्ट मामले में सरकार के लिए भी अब जवाब देते नहीं बन रहा है.