नरेंद्र मोदी एक और विदेश यात्रा पर निकल पड़े हैं. इस बार वो फ्रांस, जर्मनी और कनाडा की यात्रा पर हैं और तीनों ही देशों से अहम समझौतों की उम्मीद भी है. तो क्या सरकार के निवेश, विकास और मेक इन इंडिया के एजेंडे के लिए ये विदेश यात्राएं जरूरी हैं. क्या मोदी की विदेश यात्रा से दुनिया में भारत की नए सिरे से धाक जमी है.