JNU को लेकर एक बार फिर विवाद है. इस बार सवाल ये उठ रहे हैं कि श्री राम और रामायण को लेकर यूनिवर्सिटी में सेमिनार का आयोजन क्यों किया जा रहा है। दरअसल, 2 और 3 मई को JNU में एक ऑनलाइन सेमिनार होना है जिसका विषय है रामायाण से नेतृत्व के सबक. इस टॉपिक पर विपक्षी पार्टियां सवाल उठा रही हैं. देखें हल्ला बोल.