यूपी के मुख्यमंत्री योगी ने हिजाब का समर्थन करने वालों पर बड़ा हमला किया और कहा कि देश 'गजवा ए हिंद' के मुताबिक नहीं चलेगा बल्कि संविधान के हिसाब से चलेगा. दरअसल, गजवा-ए-हिन्द' का मतलब ऐसी जंग से हैं, जिसके जरिए भारतीय उपमहाद्वीप के लोगों को इस्लाम में शामिल किया जाता था. हिजाब को लेकर विवाद थमने की बजाय बढ रहा है. लिहाजा हिजाब पर सियासत भी बढ़ रही है. कर्नाटक के स्कूलों में हिजाब वाली छात्राओं को रोके जाने पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि ये एक समाज के लिए अपमानजनक है. यही होता है जब मौलिक अधिकारों को खत्म कर दिया जाता है. बीजेपी को हमेशा याद रखना चाहिए कि ताकत हमेशा नहीं रहती. देखें कैसे हिजाब विवाद पर तेज होती जा रही जुबानी जंग.
Starting from Karnataka, the Hijab controversy has now reached Uttar Pradesh. CM Yogi while commenting on the issue said, the system should run as per the Constitution. Meanwhile, Asaduddin Owaisi is targetting the BJP over the issue. Watch the video for more information.