scorecardresearch
 
Advertisement

Karnataka Hijab Row Verdict: हिजाब पर HC के फैसले पर छिड़ी बहस! देखें हल्ला बोल

Karnataka Hijab Row Verdict: हिजाब पर HC के फैसले पर छिड़ी बहस! देखें हल्ला बोल

हिजाब विवाद पर कर्नाटक हाईकोर्ट ने फैसला सुना दिया है. अदालत ने अपने फैसले में कहा है कि इस बात के कोई सबूत नहीं मिले हैं कि इस्लाम में हिजाब जरुरी है, लिहाजा स्कूल कॉलेजों में हिजाब पर लगाई गई पाबंदी ठीक है. अदालत के फैसले के बाद हिजाब समर्थकों में नाराजगी है, सियासत भी सुलग रही है और कोर्ट में याचिका लगाने वाली छात्राएं कह रही हैं कि वो पढाई छोड देंगी लेकिन हिजाब जरुर पहनेंगी. आज हल्लाबोल में हम सवाल पर चर्चा करेंगे कि हिजाब पर अब हंगामा क्यो है?

The Karnataka High Court pronounced its judgment in the hijab case today. The court has upheld the government's order and dismissed petitions challenging the ban on hijab in educational institutes. The court's verdict has sparked a political debate. Watch Halla Bol.

Advertisement
Advertisement