आतंकवादी कनेक्शन के बावजूद रोहिंग्या मुसलमानों को शरण देने पर हो रही वोटबैंक की मजहबी राजनीति. मोदी सरकार उन्हें पनाह देने के पक्ष में नहीं है और साफ कर चुकी है अवैध घुसपैठियों पर कार्रवाई के लिए कोई भी देश स्वतंत्र है. आजतक की टीम रोहिंग्या की जमीनी हकीकत जानने पहुंची बांग्लादेश के कॉक्स बाजार. लेकिन असली सवाल है देश बड़ा या मेहमाननवाजी?