कल रक्षा पर संसदीय समिति की बैठक में बात सेना की वर्दी को लेकर हो रही थी लेकिन राहल गांधी चाहते थे कि लद्दाख में सेना की तैयारियों को लेकर चर्चा हो. इसी बात पर राहुल नाराज हुए और बीच बैठक से निकल कर चल दिए. बीजेपी ने इसको लेकर राहुल पर जमकर निशाना साधा और उनके बिल फाड़ने वाली बात याद दिला दी. राहुल के भागमभाग विरोध के बाद केजरीवाल ने आज दिल्ली विधानसभा में तीन कानूनों की कॉपी फाड़ दी जिसमें खेती कानून की कॉपी भी शामिल है. इस पर देखें हल्ला बोल.