Russia-Ukraine War: यूक्रेन पर रूसी बारूद लगातार बरस रहा है. मिसाइलें और रॉकेट बरसाने के साथ-साथ रूस परमाणु हमले की धमकियां भी लगातार दे रहा है. इन धमकियों का सीधा मकसद पश्चिमी देशों को यूक्रेन जंग से दूर रखना है. माना तो यही जा रहा था कि रूस की ये धमकियां बस धमकियों तक सीमित रहेंगी लेकिन हैरतअंगेज तरीके से रूस ने एक कदम आगे बढ़ा दिया है. पुतिन ने अपनी परमाणु पनडुब्बियों का बेड़ा अटलांटिक सागर में उतार दिया है. देखें हल्ला बोल.
Putin has launched nuclear submarines in the Atlantic Sea which created havoc in all over the world. Watch this episode of halla bol to know more about Biden's plan over Russia-Ukraine War.