scorecardresearch
 
Advertisement

Kabul में लगातार हो रहे ब्लास्ट दुनिया के लिए क्यों है खतरा? देखें हल्ला बोल

Kabul में लगातार हो रहे ब्लास्ट दुनिया के लिए क्यों है खतरा? देखें हल्ला बोल

15 अगस्त को काबुल पर तालिबान के कब्जे के बाद से अब तक अमेरिका और अन्य देशों ने बड़े पैमाने पर अपने नागरिकों को वहां से निकालने का अभियान चलाया है. लेकिन एक के बाद एक हो रहे धमाकों ने काबुल का खतरा कितना बढ़ा दिया है. अफगानिस्तान में अब तक कई धमाके हुए हैं. 26 अगस्त को पहली बार धमाकों की झड़ी लगी और 180 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. 29 अगस्त को अमेरिका के ड्रोन स्टराइक में आत्मघाती हमलावर सहित दो लोगों की मौत हुई. आज 30 आगस्त को फिर रॉकेट हमला हुआ लेकिन अमेरिका का दावा है कि उसकी एंटी. मिसाइल सिस्टम ने उसे इंटरसेप्ट कर लिया. देखें वीडियो.

Since the Taliban's occupation of Kabul on August 15. But several blasts erupting in Kabul increases the threat for Afghanistan. This started on 26 August, in which more than 180 people died. On August 29, a US drone strike killed two people, including a suicide bomber. Between this rocket attacks took place at Kabul once again in Monday morning, which was thwarted by the American defense system. Watch video for more information.

Advertisement
Advertisement