scorecardresearch
 
Advertisement

Lakhimpur Kheri कांड पर 8 वीडियो, जीरो गिरफ्तारी! देखें हल्ला बोल

Lakhimpur Kheri कांड पर 8 वीडियो, जीरो गिरफ्तारी! देखें हल्ला बोल

लखीमपुर खीरी कांड में अब एक और नया वीडियो सामने आया है. वीडियो में गुनह की तस्वीर साफ है लेकिन मामले की जांच कर रही SIT को गुनहगार नहीं मिल रहा है. अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. आज दो लोगों को हिरासत में जरुर लिया गया है. इस बीच लखीमपुर खीरी कांड को लेकर सिसायत थमने का नाम नहीं ले रही. कांग्रेस की मोर्चाबंदी जारी है. आज नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब से बड़े काफिले के साथ लखीमपुर खीरी के लिए निकले, लेकिन उन्हें सहारनपुर में रोक लिया गया. समाजवादी पार्टी और BSP भी मौका तलाश रही है. देखें हल्ला बोल.

The political row triggered by the Lakhimpur Kheri violence is heating up Uttar Pradesh, a Congress delegation including heavyweight leaders Rahul and Priyanka Gandhi met the family of deceased farmers on Wednesday and demanded 'justice, not compensation'. The BJP, wary months before the upcoming assembly elections in the state, has blamed Congress for seeking ‘mileage’ over the issue. Watch Halla Bol.

Advertisement
Advertisement