नीयत वो शब्द है जिसकी आज की राजनीति में शायद सबसे ज्यादा कमी है और अब यही नीयत बिहार में लालू यादव की पार्टी पर खतरा बन गयी थी. लेकिन सवाल है किसकी नीयत खराब हुई और क्यों डोली नीयत. क्यों लालू यादव की लालटेन लुटने से बाल-बाल बची. बदलाव की राजनीति की बात करने वाले हर नेता के सामने आज बड़ा सवाल है.