पटना की परिवर्तन रैली में लालू यादव ने रंग जमा दिया. रैला से रैली पर आए लालू यादव की सियासत के लिए ये समय बहुत मुश्किल भरा है. इससे निपटने की कोशिश में उन्होंने आज अपने बेटों को आगे किया. लेकिन गांधी मैदान में जब उन्होंने नीतीश कुमार पर निशाना साधना शुरू किया तो लोगों के बीच ना तो हंसी थी और नहीं तो हैरानी.