मुंबई गैंगरेप के खिलाफ देश भर में गुस्सा उबाल पर है. मुंबई से लेकर नागपुर और भोपाल से लेकर कोलकता तक गैंगरेप के खिलाफ गुस्सा नजर आ रहा है. संसद में भी मामला गरमाया, आक्रोश हर आम-ओ-खास में नजर आ रहा है. पूरा देश ही गुस्से में है.