मदरसा वो जगह होती है जहां इस्लाम की शिक्षा दी जाती है, ताकि वो सच्चे मुसलमान बन सकें, लेकिन क्या हर मदरसे में ऐसा ही होता है. इसी सवाल का जवाब देखिए हल्ला बोल में. आजतक पर कुछ ऐसे मदरसों का खुलासा जो अपने मकसद के उलट काम रहे हैं. यह रिपोर्ट देखने के बाद आपके पांव तले की जमीन खिसक जाएगी...