scorecardresearch
 
Advertisement

बसों पर सियासत के बीच मजदूर बेबस! देखें हल्ला बोल में बड़ी बहस

बसों पर सियासत के बीच मजदूर बेबस! देखें हल्ला बोल में बड़ी बहस

एक तरफ देश में शहर-शहर मजदूरों का सैलाब उमड़ रहा है तो दूसरी यूपी में बेबस मजदूरों पर सियासी बसें दौड रही हैं. सियासी बसों की ड्राइवर हैं कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी, जिन्होंने योगी सरकार को एक हजार बसें मुहैया कराने का ऑफर दिया. सीएम योगी ने प्रियंका गांधी के ऑफर को स्वीकार कर लिया. बसों की लिस्ट मांग ली और 19 तारीख यानी आज सुबह 10 बजे तक बसों को लखनऊ भेजने को कह दिया. फिर कांग्रेस की ओर से बसों को नोएडा और गाजियाबाद में सौपने की बात कही गई. इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सलाहकार मृत्युंजय कुमार ने आरोप लगाए कि बसों की जो लिस्ट सौपी गई है उसमें बाइक और ऑटो के नंबर हैं. हल्ला बोल में आज इसी सियासी घमासान पर देखें बड़ी बहस.

Advertisement
Advertisement