पिछले चार दिनों से बसों पर खूब सियासत हो रही है. बात मजदूरो की मदद से शुरु हुई थी, लेकिन ऐसी राजनीति हुई कि मजदूरों का दर्द और उनकी बेबसी के बारे में किसी ने सोचा भी नहीं. कांग्रेस ने पहले बसों की लिस्ट भेजी, फिर बसे भेजी. यूपी सरकार ने बसों की फिटनेस पर सवाल उठाए और आखिकार बसों को वापस लौटना पड़ा. बसें तो चल नहीं रहीं लेकिन बसों पर राजनीति खूब चल रही हैं. देखें इसी मुद्दे पर आज का हल्ला बोल.