यूपी में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को 26 अप्रैल तक पांच कोरोना प्रभावित शहरों में लॉकडाउन लगाने का आदेश दिया है. वीकेंड कर्फ्यू के बाद केजरीवाल सरकार ने दिल्ली वालों के लिए पाबंदियों की नई किश्त जारी की है. आज रात दस बजे से अगले सोमवार सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन का एलान किया गया है. केजरीवाल का कहना है कि अगर ये कदम नहीं उठाया जाता तो दिल्ली के हेल्थ सिस्टम चरमरा जाता. आज रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक के लिए लॉक हो जाएगी दिल्ली। इस दौरान सिर्फ जीवनरक्षक जरूरी सेवा और आपात सेवा को ही काम करने की इजाजत होगी. आखिर क्या कोरोना संक्रमण को रोकने में कामयाब होगी सरकार? देखें हल्ला बोल.
The Allahabad High Court has ordered lockdown in five cities of Uttar Pradesh till April 26. The lockdown has been ordered in Lucknow, Prayagraj, Varanasi, Kanpur and Gorakhpur. Delhi CM Arvind Kejriwal has announced a lockdown in the capital for a week as the city witnessed a massive surge in Covid-19 cases. Kejriwal said that the crisis is such that Delhi's health system might crumble in the coming days. Will lockdown control the covid-19 crisis, Watch this episode of Halla Bol.