देश की 102 सीटों पर वोट डाले जाएंगे, वोटिंग EVM से ही होगी, लेकिन EVM को लेकर विपक्ष लगातार सवाल उठा रहा है, EVM में गड़बडी के आरोप लगा रहा है, दूसरी ओर बीजेपी विपक्ष के आरोपों पर पूछ रही है कि जब जीत मिलती है तो विपक्ष EVM पर सवाल खड़े क्यों नहीं करता है.