scorecardresearch
 
Advertisement

हल्ला बोल: मोदी की मार... विपक्ष में बेहाल!

हल्ला बोल: मोदी की मार... विपक्ष में बेहाल!

मोदी का मारा, विपक्ष बेचारा. हम ऐसा इस वजह से कह रहे हैं कि बीजेपी की जीत के बाद विपक्ष में हाहाकार है. इस्तीफों का शोर है और भगदड़ घनघोर है. राहुल गांधी अपने इस्तीफे पर अड़े हैं. पार्टी को विकल्प ढूंढने के लिए उन्होंने एक महीने की मोहलत दी है. वहीं कई राज्यों में कांग्रेस के नेता बीजेपी के संपर्क में हैं. बिहार में आरजेडी में भी तेजस्वी के खिलाफ आवाज उठ रही है. पश्चिम बंगाल में टीएमसी और लेफ्ट के नेताओं में बीजेपी में शामिल होने की होड़ लगी है. आज के हल्ला बोल में देखें बड़ी बहस.

The Opposition parties are in big trouble after BJP led NDA recorded its historic victory in 2019 Lok Sabha Elections. Recently, Rahul Gandhi proposed his resignation from Congress president post. On the other hand Three MLAs and over 50 councillors of TMC today joined the Bharatiya Janata Party (BJP). Watch big debate on Opposition in this episode of Halla Bol.

Advertisement
Advertisement