scorecardresearch
 
Advertisement

धर्मनिरपेक्षता की ये बहस ईमानदार कतई नहीं है...

धर्मनिरपेक्षता की ये बहस ईमानदार कतई नहीं है...

धर्मनिरपेक्षता पर बड़ी बहस छिड़ गई है. खुद को सेक्युलर कहने वाले एक ओर हैं और मोदी. दूसरी ओर फारुख अब्दुल्ला जिन्होंने मोदी समर्थकों को कल समंदर में डूब जाने को कहा था. तो मोदी ने जवाब दिया कि कश्मीर की धर्मनिरपेक्षता नष्ट करने वाले धर्मनिरपेक्षता की मिसाल न दें. बहस लंबी हो गई है लेकिन इस सच से इनकार नहीं किया जा सकता कि धर्मनिरपेक्षता की ये बहस ईमानदार कतई नहीं है.

Advertisement
Advertisement