बुधवार को मुंबई में दशहरा रैली को शिवसेना की लड़ाई का हथियार बनाया गया. शिवसेना के इतिहास में कल पहली बार मुंबई में दो-दो दशहरा रैलियां हुईं. जब देश रावण दहन कर रहा था तब शिवसेना के दो गुट आपस में लड़ रहे थे. एक दूसरे को रावण, कटप्पा, गद्दार कह रहे थे. आखिर क्यों बाला साहेब ठाकरे की शिवसेना इस मोड़ तक पहुंच गई? और क्या शिंदे का सत्ता रथ, उद्धव के लिए सबसे बड़ा अग्निपथ बन गया है? देखें अंजना ओम कश्यप के साथ हल्ला बोल.
For the first time in the history of Shiv Sena, two Dussehra rallies were held in Mumbai on Wednesday. When the country was burning Ravana, two factions of Shiv Sena were fighting with each other. They were calling each other Ravana, traitor. Why did Balasaheb Thackeray's Shiv Sena reach this juncture? Watch Halla Bol with Anjana Om Kashyap.