मणिपुर का मुद्दा देश में गरमाया हुआ है. लगातार विपक्ष मणिपुर मामले को लेकर सरकार पर हमलावर है. संसद में मणिपुर पर चर्चा को लेकर विपक्ष पीएम के बयान की मांग पर अड़ा हुआ है. विपक्षी नेताओं का कहना है कि इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री पहले बयान दें, फिर हम चर्चा शुरू करेंगे. इसी पर आजतक के खास शो हल्ला बोल में पार्टी प्रवक्ताओं ने बड़ी बहस की. देखें ये एपिसोड.
The issue of Manipur is the burning issue in the country. The opposition is constantly attacking the government regarding the Manipur issue. The opposition is adamant on demanding the PM's statement regarding the discussion on Manipur in Parliament. Party spokespersons had a big debate on this in Aaj Tak's special show Halla Bol. Watch this episode.