scorecardresearch
 
Advertisement

Modi in Denmark: 'दो संविधान' पर किसने नहीं दिया ध्यान? देखें हल्ला बोल

Modi in Denmark: 'दो संविधान' पर किसने नहीं दिया ध्यान? देखें हल्ला बोल

प्रधानमंत्री मोदी के यूरोप दौरे का दूसरा दिन और आज वो डेनमार्क में हैं. उन्होंने डेनमार्क की प्रधानमंत्री से मुलाकात की. पीएम मोदी की मौजूदगी में भारत और हिंदुस्तान के बीच कई समझौते हुए हैं. अब से थोड़ी देर बाद प्रधानमंत्री यहां रह रहे भारतीयों को संबोधित करेंगे. इससे पहले उन्होंने बर्लिन में भी हिंदुस्तानियों को संबोधित किया और देश के विकास की तस्वीर दिखाई. इस दौरान उन्होंने बिना नाम लिए कांग्रेस पर भी जोरदार निशाना साधा. राजधानी कोपनहेगन में अपने उसी पुराने अंदाज में उन्होंने डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेट फ्रेडरिक्शन से मुलाकात की. इससे पहले जब बर्लिन से पीएम मोदी कोपनहेगेन पहुंचे मेट फ्रेडरिक्शन स्वागत के लिए खुद एयरपोर्ट पर मौजूद थीं. कोपनहेगेन पहुंचने पर पीएम मोदी का ढोल बजाकर पारंपरिक अंदाज में स्वागत किया गया. सियासत शायद इसी को कहते हैं कि पीएम मोदी को पता है कि विदेश में रह रहे हिंदुस्तान के लोग क्या सुनना चाहते हैं. उन्हें पता है कि विदेश में बसे भारतीयों को पिछली सरकारों से कितनी नाराजगी थी. शायद यही वजह है कि वो हिंदुस्तान की विकास गाथा तो बताते हैं लेकिन साथ ही विरोधियों को घेरने से भी नहीं चूकते. देखें हल्ला बोल का ये एपिसोड.

Prime Minister Narendra Modi arrived in Denmark on the second leg of his three-nation Europe trip during which he held talks with his Danish counterpart Mette Frederiksen and attended the 2nd India-Nordic Summit. Here PM received grand welcome from Mette Frederiksen. Today, PM Modi will also meet Queen Margrethe II. The Summit will reportedly focus on subjects like post-pandemic economic recovery, climate change, innovation and technology, renewable energy, the evolving global security scenario and India-Nordic cooperation in the Arctic region. Watch this episode of Hall Bol.

Advertisement
Advertisement