मुफ्ती मोहम्मद सईद की सरकार ने अलगाववादी नेता मसरत आलम की रिहाई करके लोकसभा में हंगामा मचा दिया है. मोदी ने कहा कि हमें कोई देशभक्ति न सिखाएं. ये किसी दल का नहीं पूरे देश का आक्रोश है. आतंकवाद और अलगाववाद में अंतर नहीं है. ऐसी कोई भी हरकत स्वीकार नहीं की जाएगी.
modi speech on masarat release