scorecardresearch
 
Advertisement

Halla Bol with Anjana Om Kashyap: मोहन भागवत के अखंड भारत वाले 'सपने' पर सियासी बवाल!

Halla Bol with Anjana Om Kashyap: मोहन भागवत के अखंड भारत वाले 'सपने' पर सियासी बवाल!

राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ ने एक बार फिर अखंड भारत की बात दोहराई है. हरिद्वार में एक कार्यक्रम के दौरान संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि वैसे तो अखंड भारत बनने में 20 से 25 साल का वक्त लगता, लेकिन अगर लोग थोड़ी कोशिश करें तो आने वाले 10 से 15 साल में अखंड भारत बनेगा. साथ ही मोहन भागवत ने ये भी कहा कि हम अहिंसा की बात कहेंगे, लेकिन हाथों में डंडा भी रखेंगे. संघ प्रमुख के बयान पर ओवैसी समेत दूसरी विपक्षी पार्टियों ने कड़ी टिप्पणी की है. संघ प्रमुख के बयान पर बीजेपी कह रही है कि भारत के पास ताकत होगी तभी दुनिया लोहा मानेगी. संघ प्रमुख के बयान के कई मायने निकाले जा सकते हैं. फिलहाल ये कहना थोड़ा मुशकिल है कि मोहन भागवत ने भौगोलिक अखंड भारत की बात की या फिर सांस्कृतिक, या फिर वो आर्थिक अखंड भारत का इशारा कर रहे थे. आज हल्ला बोल में इसी मुद्दे पर करेंगे बात.

RSS chief Mohan Bhagwat on Wednesday said that 'Akhand Bharat is going to be a reality soon'. Mohan Bhagwat's statement has sparked a controversy. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement