scorecardresearch
 
Advertisement

असम से एमपी तक मदरसों पर सवाल, क्या होगी देश में मदरसाबंदी? देखें हल्ला बोल

असम से एमपी तक मदरसों पर सवाल, क्या होगी देश में मदरसाबंदी? देखें हल्ला बोल

मदरसों में दहशतगर्दी की तालीम दी जाती है. मदरसों में आतंकवादी बनाए जाते है. ये हम नहीं कह रहे हैं, ये बयान दिया है शिवराज सिंह चौहान की मंत्री उषा ठाकुर ने. इस बयान से ये संकेत मिल रहे हैं कि असम के बाद मध्य प्रदेश में भी मंदरसाबंदी की तैयारी है. तो क्या देश के दूसरे राज्यों में भी मदरसों पर बीजेपी की नजर है. क्या मदरसाबंदी पार्ट-2 का नया अध्याय शुरू हो रहा है? देखिए हल्लाबोल, अंजना ओम कश्यप के साथ.

Advertisement
Advertisement