बिहार के मुजफ्फरपुर में एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (AES) यानी चमकी बुखार के कारण मरने वालों की संख्या 108 हो गई है और यह आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. इस बीच आजतक आपको हकीकत से रूबरू कराने सीधे पहुंच गया है मुजफ्फरपुर. हमने मुजफ्फरपुर में श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल का जायजा लिया और बदहाली के सिवा यहां पर कुछ और नजर ही नहीं आया. आलम ये है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दौरे के बाद भी अस्पताल की बदइंतजामी दूर नहीं हो पाई है. देखें मुजफ्फरपुर से ग्राउंड रिपोर्ट और हल्ला बोल का ये स्पेशल एडिशन.
The death toll of Encephalitis (AES) in Muzaffarpur, Bihar has reached 108 and it is still counting. The condition of Shri Krishna Medical College Hospital in Muzaffarpur is terrible. It has not improved even after CM Nitish Kumar visit. The mismanagement led 2 to 3 patients to share one bed at one. On the other hand, cleanliness is not a concern for hospital. Garbage is scattered in the hospital at various places. Some children do not even have bed and are sleeping on the floor. Watch ground report and this special segment of Halla Bol from Muzaffarpur.