scorecardresearch
 
Advertisement

हल्ला बोल: Bengal Election में Pakistan के नाम ने मचा दिया घमासान!

हल्ला बोल: Bengal Election में Pakistan के नाम ने मचा दिया घमासान!

बंगाल में पहले चरण की 30 सीटों के लिए प्रचार का शोर थम चुका है. 27 मार्च को 5 जिलों के 30 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. पहले जिन 5 जिलों में पहले चरण का मतदान है वो ममता का गढ़ माना जाता रहा है, लेकिन इस बार बीजेपी ममता का खेल बिगाड़ने का प्लान बनाकर आयी है. पहले चरण के प्रचार के आखिरी दिन टीएमसी नेता की जुबान तो बेलगाम ही हो गई. बीरभूम से टीएमसी नेता शेख आलम ने कह दिया कि बंगाल में इतने मुस्लिम है कि 4-4 पाकिस्तान बना सकते हैं. टीएमसी नेता के इस बयान पर बीजेपी चुनाव आयोग पहुंच गई है. देखें हल्ला बोल.

The election campaign for the first phase of the Bengal election has been paused. On the last day of campaigning, a TMC leader's speech started a controversy. TMC leader Sheikh Alam said that there are so many Muslims in Bengal that 4 Pakistan can be made. BJP has reached EC on this statement of Alam. Watch Halla Bol.

Advertisement
Advertisement