scorecardresearch
 
Advertisement

कौन होगा Modi Cabinet के अंदर और कौन होगा बाहर? देखें स्पेशल रिपोर्ट

कौन होगा Modi Cabinet के अंदर और कौन होगा बाहर? देखें स्पेशल रिपोर्ट

कल शाम 5.30 बजे नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण होगा. दूसरी बड़ी खबर ये है कि करीब 20 नए मंत्री शपथ ले सकते हैं. जिसमें से 6 नाम केंद्रीय मंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. इसके अलावा कई सहयोगी दलों को भी इस विस्तार में शामिल किया जा सकता है . दूसरी ओर मौजूदा मंत्रियों के परफॉर्मेंश का रिपोर्ट कार्ड खुद प्रधानमंत्री ने तैयार किया है. उसकी रिपोर्ट कार्ड में मिले नंबरों का असर मंत्रीमंडल विस्तार में दिखेगा. सूत्रों में मिली जानकारी के मुताबिक कुछ मंत्रियों का कद घटाया जा सकता है तो कुछ की छुट्टी हो सकती है. देखें वीडियो.

New names to take oath as minister of Modi cabinet by Wednesday evening. On the other hand, the report card of the performance of the current ministers has been prepared by the Prime Minister himself. Its effect will be visible in the cabinet expansion. According to the reports, the stature of some ministers can be reduced and some may be discharged from their responsibility. Watch video.

Advertisement
Advertisement