स्वाधीनता दिवस की 67वीं सालगिरह के मौके पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने लाल किले के प्राचीर से तिरंगा लहराया. करीब आधे घंटे के भाषण में मनमोहन सिंह ने अपनी कामयाबियों का ढिंढोरा पीटा तो जवाब में बीजेपी के नरेंद्र मोदी आए. भुज के लालन कॉलेज से मोदी, मनमोहन के तराने पर ताना मारते रहे. आखिर बात लालकिले की लडाई की जो ठहरी.