कोरोना ने पूरी दुनिया में कोहराम मचा रखा है. भारत में भी कोरोना के मरीजों की तादाद लगातार बढ़ रही है. देश में मौत का आंकड़ा 25 तक पहुंच चुका है. हालांकि सरकार ने 21 दिनों का संपूर्ण लॉकडाउन घोषित किया है लेकिन सवाल ये भी है कि क्या हम लोगों के जीवन पर राजनीति करना बंद कर सकते हैं? क्या हम एक बार के लिए, एक साथ लड़ सकते हैं? क्या हम एक साथ समाधान नहीं ढूंढ सकते हैं. इनका जवाब जरुरी है लेकिन हिंदुस्तान ने भी ठान लिया है कि कोरोना के खिलाफ आरपार की जंग लड़ रहा है और इस महायुद्ध को जीतकर ही रहेगा. देखें हल्ला बोल.