तमाम अटकलों के बीच नवजोत सिंह सिद्धू ने रविवार को राहुल गांधी से मुलाकात कर कांग्रेस का दामन थाम लिया. बड़ी सादगी से सिद्धू कांग्रेस में शामिल हो गए. इसकी सूचना कांग्रेस ने ट्विटर से दी. पंजाब चुनाव से पहले सिद्धू का कांग्रेस में शामिल होना पार्टी के लिए बड़ी कामयाबी है.सिद्धू कुछ दिन पहले से बीजेपी से अलग हुए हैं. अब देखना है कि टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज पंजाब की पिच पर कांग्रेस के लिए कितना सिक्सर जड़ते हैं. सिद्धू को कांग्रेस पंजाब में बड़े चेहरे पर इस्तेमाल कर सकती है.