scorecardresearch
 
Advertisement

मोदी सरकार के सात साल पूरे... कांग्रेस ने लगाए 7 आरोप: हल्ला बोल

मोदी सरकार के सात साल पूरे... कांग्रेस ने लगाए 7 आरोप: हल्ला बोल

एनडीए के नेतृत्व वाली सरकार ने सत्ता में अपना 7 साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है. 26 मई 2014 को नरेंद्र मोदी ने पहली बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी. और 5 साल बाद दूसरी बार नरेंद्र मोदी ने आज से ठीक 2 साल पहले 30 मई 2019 को राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. मोदी सरकार के 7 साल पूरे होने पर बीजेपी ने जश्न नहीं मनाया लेकिन पार्टी ने इसे सेवा दिवस के रुप में मनाने का फैसला किया. मन की बात में पीएम मोदी ने पूरे मन से अपनी सरकार की उपलब्धियों का वर्णन किया. लेकिन कांग्रेस ने तो मोदी सरकार को देश के लिए ही हानिकारक बता दिया. देखें हल्ला बोल.

Amid India's pandemic fight, the Modi govt is marking 7 years in power in a subdued manner. There are no celebrations and the party has been observing Covid Sewa Divas with big outreach in village levels. The opposition Congress accused the Modi govt of all-around failure including the vaccine and Covid front. Congress called Modi Government harmful for the country. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement