बिहार, बंगाल से लेकर उत्तर प्रदेश और गुजरात तक ओवैसी की चुनावी पतंगबाजी ने सियासत की हवाओं में ऐसी खलबली बढ़ा दी है कि सब अपना अपना मांझा कसने में जुट गए हैं और ओवैसी की पतंग काटने के तरीके ढूंढ रहे हैं. ओवैसी मुस्लिम बहुसंख्यक इलाकों में दांव आजमाते हैं, मुस्लिम वोट बंटने से इसका नुकसान बीजेपी की विरोधी पार्टियों को होता है और फायदा बीजेपी को. तभी बीजेपी सांसद साक्षी महाराज अपनी खुशी छिपा नहीं पाए.
The new announcement made by AIMIM chief Asaduddin Owiasi has started a series of statements in the political alleys. Owaisi tries to wager in Muslim majority areas, due to the distribution of Muslim votes, non-BJP parties are at loss and the BJP gains.