नीतीश कुमार सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बन गए लेकिन इस बार एक सीएम के साथ बीजेपी के दो डिप्टी सीएम होंगे. इस बार नीतीश कुमार की चुनौतियां भी दोगुनी होंगी. नीतीश कुमार की ताजपोशी के बीच महागठबंधन में हाहाकार मचा हआ है. आरजेडी ने साफ-साफ राहुल और प्रियंका के माथे पर हार का ठीकरा फोड़ दिया है. सरकार नई, मुख्यमंत्री वही. सुशासन बाबू सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर काबिज हो गए. सूबे की कमान नीतीश कुमार के हाथों में तो आ गई लेकिन बीजेपी ने अपनी टीम बदल दी. नीतीश बाबू के पुराने जोड़ीदार रहे सुशील मोदी को बाहर का रास्ता दिखा दिया. एक के बदले दो-दो डिप्टी सीएम यानी तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी को सुशासन बाबू के बाएं और दाएं खड़ा कर दिया. देखिए हल्लाबोल, अंजना ओम कश्यप और रोहित सरदाना के साथ.