दिल्ली दहक रही है. जयपुर जल रहा है. और लखनऊ लू के थपेड़ों से जूझ रहा है. चार दिन की देरी से मॉनसून ने दक्षिण में दस्तक दी है. लेकिन मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत को चढ़ते पारे से अभी और जलना होगा.