scorecardresearch
 
Advertisement

हल्ला बोल: संघ प्रमुख Mohan Bhagwat के बयान पर गरमाई राजनीति, विपक्ष बोला अपने नेताओं को भी ज्ञान दें

हल्ला बोल: संघ प्रमुख Mohan Bhagwat के बयान पर गरमाई राजनीति, विपक्ष बोला अपने नेताओं को भी ज्ञान दें

संघ प्रमुख मोहन भगवत को सभी भारतियों का DNA एक बताया है. इसके अलावा लिंचिंग करने वाले हिंदुत्व के दुश्मन बताया है. उनके इस बयान के बाद देश की राजनीति गरमा गई है. मायावती ने कहा संघ के ऐजेंडे पर बीजेपी हिंदू मुस्लिम नफरत फैलाती है, मुंह में राम बगल में में छूरी है इनके. असद्दुदीन ओवैसी ने पूछा सरकार फिर क्यों लिंचिंग करने वाले मुजरिमों को पनाह देती है , कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह बोले संघ प्रमुख अपने नेताओं को भी जरा ये ज्ञान दे दें. इसके अलावा उन्होंने कहा कि संघ प्रमुख के कथनी और करनी में काफी अंतर है. देखें वीडियो.

RSS chief Mohan Bhagwat is given a statement that the DNA of every Indian is the same. Also, he called enemies of Hindutva those who indulge in lynching. After his statement, the politics of the country heat UP. Reacting to this Congress leader Digvijay Singh said that the Sangh chief should give this knowledge to his leaders too. Watch video.

Advertisement
Advertisement