इमरान खान की सिफारिश पर आज राष्ट्रपति ने नेशनल असेंबली को भंग कर दिया है तो एकजुट विपक्ष ने सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगाई. पूरे पाकिस्तान की नजर इस वक्त पाक सुप्रीम कोर्ट की ओर टिक गई है जहां माना जा रहा है कि आज ही विपक्ष की मांग पर कोई बड़ा फैसला आ सकता है. आज दिन में पाक संसद के डिप्टी स्पीकर ने अविश्वास प्रस्ताव को खारिज करने का फैसला सुनाकर हर किसी को हक्काबक्का कर दिया. हालांकि, बाद में विपक्ष ने संसद में जमकर प्रदर्शन किया और खुद से ही इमरान खान के खिलाफ वोटिंग कर दी. हैरानी की बात ये है कि इस पूरे मामले से सेना ने पल्ला झाड़ते हुए कहा है कि उनका इस सियासी हलचल से कोई लेनादेना नहीं है. कुल मिलाकर इस वक्त पाकिस्तान में लोकतंत्र के साथ जबरदस्त मजाक चल रहा है लेकिन एक बड़ा सवाल ये भी है कि क्या अस्थिर पाकिस्तान से भारत को सतर्क रहने की जरुरत है? देखें हल्ला बोल का ये एपिसोड.