पाकिस्तान की संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस होनी है लेकिन उससे पहले इमरान खान के मंत्री फवाद चौधरी ने बड़ा आरोप लगाया है. फवाद चौधरी ने नवाज शरीफ पर साजिश करने का आरोप लगाया है. फवाद चौधरी ने भारत पर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि नवाज शरीफ भारत के लोगों से मिलते जुलते हैं. फवाद चौधरी ने कहा कि नवाज शरीफ के भारत से रिश्ते छिपे नहीं है. इमरान के लिए ऐन वक्त पर मुश्किल और गहरी हो गई है. क्योंकि एमक्यूएम ने भी उसका साथ छोड दिया है. अब इमरान सरकार के साथ सिर्फ 164 सांसद बच गए हैं, तो उधर विपक्ष को 175 सांसदों का समर्थन दिख रहा है. बहुमत के लिए इमरान सरकार को कम से कम 172 सांसद चाहिए. अब देखना होगा कि इमरान खान क्या करेंगे. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.