scorecardresearch
 
Advertisement

पालघर हत्याकांड: साधु मरते रहे, देखती रही पुलिस! देखें हल्ला बोल में जोरदार बहस

पालघर हत्याकांड: साधु मरते रहे, देखती रही पुलिस! देखें हल्ला बोल में जोरदार बहस

दो साधु- एक की उम्र 70 साल और दूसरे की उम्र 35 साल. मुंबई के कांदीवली के एक मंदिर में रहने वाले उन साधुओं को पता चलता है कि उनके गुरु का निधन हो गया. वो पैसा जमा करते हैं और एक वैन में सवार होकर गुरु के आखिरी संस्कार में हिस्सा लेने सूरत के लिए निकल पडते हैं. लेकिन रास्ते में ही लाठी और डंडों से लैस भीड़ पीट-पीटकर दोनों साधुओं को मार डालती है. इस पूरी वारदात को अंजाम दिया जाता है पुलिसवालों के सामने.महाराष्ट्र के पालघर में भीड़तंत्र ने न्यायतंत्र को शर्मसार कर दिया. 200 की भीड़ थी और निहत्थे वृद्ध साधुओं पर टूट पड़ी. लाठी डंडों के बेरहम वार ने आंखिरी सांस तक भडास निकाली. आज हल्ला बोल में इसी मुद्दे पर देखें जोरदार बहस.

Advertisement
Advertisement