scorecardresearch
 
Advertisement

हल्ला बोल: मानसून सत्र में निलंबन की नई किश्त, क्या धुल जाएंगे जनता के मुद्दे?

हल्ला बोल: मानसून सत्र में निलंबन की नई किश्त, क्या धुल जाएंगे जनता के मुद्दे?

संसद के बाहर और अंदर विपक्ष ने सरकार के खिलाफ हल्ला बोल किया है लेकिन ये दांव सदन के अंदर भारी पड़ गया. सदन के वेल में घुसकर हंगामा करने की वजह से राज्यसभा से 19 सांसदों को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया गया. इतना ही नहीं कल ही कांग्रेस के चार लोकसभा सांसदों को सस्पेंड कर दिया गया था. विपक्ष का आरोप है कि सरकार जनता के सरोकार के मुद्दे नहीं उठाने देना चाहती है. वहीं सरकार विपक्ष की मंशा पर ही सवाल खड़ी कर रही है. अब ऐसे में सबसे बड़ा सवाल कि जब आगाज ऐसा है तो अंजाम क्या होगा? क्या 18 जुलाई से शुरू हुआ मानसून सत्र हंगामे में धुल जाएगा? क्या सदन में कार्यवाही के नाम पर बहस की कोई गुंजाइश नहीं. आखिर क्यों सदन के वेल में जाकर विपक्ष हंगामे पर उतारू है. इन्हीं सवालों पर देखें हल्ला बोल.

The Rajya Sabha on Tuesday suspended 19 Opposition MPs till Friday for "misconduct" by entering the well of the House and raising slogans during the monsoon session of Parliament. Watch debate.

Advertisement
Advertisement