scorecardresearch
 
Advertisement

Patra Chawl Scam: राउत की हिरासत पर सुलगी महाराष्ट्र की सियासत! देखें हल्ला बोल में बड़ी बहस

Patra Chawl Scam: राउत की हिरासत पर सुलगी महाराष्ट्र की सियासत! देखें हल्ला बोल में बड़ी बहस

Patra Chawl Scam: पात्रा चॉल घोटाला में ईडी ने रविवार सुबह शिवसेना सांसद संजय राउत के घर रेड की. और शाम में 9 घंटों के सवालों के बाद ईडी संजय को अपने दफ्तर ले गई. सवाल ये है कि क्या संजय राउत की गिरफ्तारी होगी या नहीं. संजय राउत के घर ईडी की छापेमारी के बाद महाराष्ट्र में सियासत हो रही है. उद्धव ठाकरे का कहना है कि, ये एक शर्मनाक साजिश है. तो वहीं महाराष्ट्र के सारे नेताओं की राय इस पर अलग-अलग है. सूत्रों की माने तो संजय राउत ने ईडी के एक भी सवाल का जवाब ठीक से नहीं दिया. तो क्या संजय की गिरख्तारी होगी या नहीं, देखें हल्ला बोल.

ED has taken Sanjay Raut into its custody. ED raided Raut's house on Sunday morning in Patra Chawl Scam. After which there is a political ruckus in Maharashtra. Now the big question is will Sanjay Raut be arrested? Watch Halla Bol.

Advertisement
Advertisement